UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने के लिए अब फोन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, केवल इस रिंग से हो जाएगा काम!
एबीपी बिजनेस डेस्क | 05 Sep 2023 04:02 PM (IST)
1
UPI Payment Through Digital Ring: मगर क्या आपको पता है कि अब आप बिना मोबाइल फोन के जरिए ही केवल एक रिंग से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
2
केरल के तिरुवनंतपुरम की स्टार्टअप कंपनी Acemoney ने यह विकल्प पेश किया है जिसके जरिए आप बिना फोन का यूज किए भी अपना यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
3
Acemoney के स्मार्ट रिंग को लॉन्च करने के पीछे यह कारण है कि अगर आपके पास कैश नहीं है तो आप आसानी से स्मार्ट रिंग के जरिए ही लेनदेन कर सकते हैं.
4
इस खास रिंग को जिरकोनिया सिरेमिक से बनाया गया है जिस कारण इस पर किसी खरोंच का भी असर नहीं होगा.
5
इस रिंग को यूज करने के लिए आपको फोन की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें केवल पेमेंट टर्मिनल पर रखना होता है.
6
इसके बाद पेमेंट से पहले आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी और इसके बाद बिना फोन के पेमेंट हो जाएगा.