Who is Rajkumari Diya: कौन हैं जयपुर की राजकुमारी दीया, ताजमहल पर जता रहीं मालिकाना हक; जानिए कितनी है संपत्ति
शाही खानदान से लेकर राजनीति तक का सफर काफी अच्छा रहा है. ये अक्सर अपने कमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. मौजूदा समय में राजकुमारी एक चर्चा की वजह से सुर्खियों में आई हैं. राजकुमारी दीया का दावा है कि ताज महल उनके परिवार की जमीन पर बनाया गया था और शाहजहां ने उस पर कब्जा कर लिया था. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य और राजसमंद से सांसद भी हैं.
इनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर, राजस्थान में एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था. उनकी शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से लेकर मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और अंततः जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल तक हुई. इन्होंने ऑर्ट में डिप्लोमा डिग्री ली है.
गौरतलब है कि 10 सितंबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी में राजकुमारी दीया शामिल हुईं. कुमारी ने 2013 के राजस्थान विधान सभा चुनाव में सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और सफलतापूर्वक विधान सभा सदस्य (एमएलए) का पद हासिल किया. 2019 में राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद बनीं.
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, राजवंश के राजवंश के महाराजा, पद्मनाभ सिंह मौजूदा समय में 23 साल के हैं और उनके पास 697 मिलियन डॉलर से लेकर 855 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति है. शाही परिवार के संपत्ति का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर है.
शाही परिवार के पास एक शानदार हवेली और पांच सितारा होटल है. शाही परिवार के पास कई लग्जरी वाहन हैं. इसके अलावा राजकुमारी के पास कई बेसकीमती कई चीजें हैं, जिसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.