Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो व्यर्थ चली जाएगी पूजा
सावन सोमवार को जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा करते हैं वह सिर्फ स्वच्छ मिट्टी का ही उपयोग करें. पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए पवित्र नदी, तालाब या बेल के पेड़ की मिट्टी ही लें. पार्थिव शिवलिंग पर जो प्रसाद चढ़ाएं उसे ग्रहण न करें. इसे शिवलिंग के साथ ही नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
सावन सोमवार को घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहिए हैं तो ध्यान रखें शिवलिंग 12 अंगुल से बड़ा न बनाएं. इससे ऊंचा होने पर पूजा का फल नहीं मिलता.
सावन सोमवार की पूजा में शिव जी भूलकर भी केतकी का फूल न चढ़ाएं. पौराणिक कथा के अनुसार केतकी के फूल को शिव जी ने श्राप दिया था. महादेव की पूजा में शंख, हल्दी, कुमकुम का भी इस्तेमाल नहीं करें.
सावन सोमवार का व्रत रखने वालों को दोपहर में सोना नहीं चाहिए. इस दिन शिव भक्ती में लीन रहें. शाम को महादेव की पूजा के बाद ही व्रत खोलें.
सावन सोमवार का व्रत शिव जी को चढ़ाए प्रसाद को खाकर ही खोलना चाहिए. व्रत खोलते समय बैंगन, कटहल, पत्तेदार सब्जियां और लहसुन-प्याज युक्त भोजन न खाएं इससे व्रत का फल नहीं मिलता.