ये है दुनिया की सबसे साफ़ नदी
इन 165 नदियों में 76 नदियां ऐसी हैं. जिनकी लंबाई 1,000 मील से भी ज़्यादा हैं. भारत में अगर बात की जाए गंगा नदी सबसे लंबी नदी है.
दुनिया की इन सभी नदियों में कुछ नदियों की स्थिति काफी अच्छी है. तो वहीं कुछ नदियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. अच्छी स्थिति से मतलब है साफ सफाई. नदी में कचरा ना होना.
भारत में भी इसको लेकर काफी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. नदियों के पानी को किस तरह साफ किया जाए. इसी तरह दुनिया की और नदियों को भी साफ करने की कई सारी परियोजनाएं चल रही है.
लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है और किस देश में है. चलिए जानते हैं इस नदी के बारे में.
दुनिया की सबसे स्वच्छ सबसे साफ नदी ग्रीनलैंड में मौजूद है. नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में मौजूद इस देश की नील नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी कहा जाता है.
अगर भारत की सबसे साफ नदी की बात की जाए तो यह मेघालय में मौजूद है. इस नदी का नाम उमनगोत है. इस नदी का पानी इतना साफ है कि इसमें मौजूद तल के पत्थर भी एकदम साफ नजर आते हैं.