Free Aadhaar update: जल्द अपडेट करा लें आधार, 14 जून को खत्म हो रही डेडलाइन
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) 10 साल से अधिक पुराने आधार को अपडेट करने की सलाह लंबे वक्त से दे रहा है. आधार कार्ड आजकल के वक्त में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर अन्य सभी कार्यों के लिए आधार की आवश्यकता पड़ती है.
ऐसे में आधार में एड्रेस से लेकर सभी डिटेल्स सही रहना आवश्यक है. इस कारण UIDAI ने नागरिकों को आधार अपडेट करने के लिए फ्री आधार अपडेट की सुविधा शुरू की है.
UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 जून तय की है. अगर आप इसके बाद ऑनलाइन आधार अपडेट करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.
मुफ्त में आधार अपडेट करने के लिए आप 14 जून 2024 तक माय आधार (myAadhaar) पोर्टल पर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करके आसानी से आधार में जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.
आप आधार कार्ड में नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.
आधार में दर्ज जानकारी अपडेट करने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां आधार अपडेट के विकल्प को चुनें. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके आए ओटीपी को दर्ज करें.
इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. इसके बाद आपके आधार की जानकारी अपडेट हो जाएगी