Bajaj Finance: बजाज का मल्टीबैगर शेयर, 10 साल में दिया 4 हजार पर्सेंट का रिटर्न
आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस लगभग फ्लैट 7,193.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में बड़ा शानदार रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल बनाया है.
बीते 1 महीने में इस शेयर में 12 फीसदी की और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 25 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि बीते 6 महीने में यह शेयर करीब 11 फीसदी टूटा है.
इस शेयर का 52-वीक हाई लेवल 8,192 रुपये का और 52-वीक लो लेवल 5,786 रुपये का है. अभी यह शेयर बीते 1 साल के अपने लो लेवल से करीब 25 फीसदी ऊपर और हाई लेवल से करीब 15 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
बीते 10 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को बेमिसाल 4 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है. इस तरह बजाज फाइनेंस लंबी अवधि के सबसे शानदार मल्टीबैगर शेयरों में एक बन जाता है.
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी इस शेयर में अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं. उसने बजाज फाइनेंस को बाय रेटिंग देकर कवरेज की शुरुआत की है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज फाइनेंस के शेयर को 8,500 रुपये का टारगेट दिया है. यानी ब्रोकरेज फर्म को लगता है कि एनबीएफसी स्टॉक में मौजूदा स्तर से करीब 20 फीसदी ऊपर जाने की संभावनाएं हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.