Delhi Weather News: दिल्ली में पारा हो रहा हाई, जल्द पहुंच सकता है 40 डिग्री के पार, कब तक होगी बारिश?
दिल्ली में मंगलवार (9 अप्रैल) को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सिया अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. अगले कुछ दिनों में दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ने की संभावना है, इसे दौरान राजधारी का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि इस सप्ताह तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इन सबके बीच सकारात्मक पहलू ये है कि राजधानी दिल्ली में लू नहीं चलेगी.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू नहीं पड़ने की वजह है, वो यह कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 13 और 14 अप्रैल को गरज के साथ बारिश हो सकती हैं.
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल, मई और जून में गर्मी सबसे ज्यादा होती है और इन महीनों में मौसम गर्म रहेगा. इसलिए अगले सप्ताह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
गर्मी के इस मौसम में बीते माह 30 मार्च को अधिक अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो दूसरा सबसे अधिक तापमान वाला दिन रहा था. राजधानी दिल्ली में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पारा डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार (10 अप्रैल) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के तक रहने की संभावना है.
आईएमडी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के नजफगढ़ में शाम साढ़े छह बजे अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद पीतमपुरा और फरीदाबाद में 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.