Financial Rules: 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये जरूरी वित्तीय नियम, जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर
Financial Rule Change From August 2023: जुलाई का महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. अगस्त माह की शुरुआत के साथ ही कई नियम बदल जाएंगे जो आप पर सीधा असर डालेंगे. जानते हैं कि अगले महीने से कौन से नियम बदलने वाले हैं.
एसबीआई की अमृत कलश स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2023 है. यह 400 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आम लोगों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलेगा.
अगर आप 31 जुलाई 2023 तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आपको 1 अगस्त से पेनाल्टी देकर आईटीआर दाखिल करना होगा.
अगस्त के महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां आमतौर पर 1 और 16 तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव कर सकती हैं. वहीं सीएनजी और पीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है.
अगस्त के महीने में अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो ध्यान रखें कि इस माह बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार के हॉलिडे भी शामिल है.
अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट से खरीदी करने वाले लोगों को अब 12 अगस्त से क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर कम कैशबैक मिलेगा.