Filmmakers lesser known Wives: मणिरत्नम से लेकर रोहित शेट्टी तक, इन फिल्ममेकर्स की लाइफ पार्टनर भी स्टार्स से नहीं हैं कम
मणिरत्नम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्हें किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिनमें रोजा, गुरु, पोन्नियन सेल्वन जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले मणिरत्नम ने एक्ट्रेस सुहासिनी से शादी की थी. दिलचस्प बात ये है कि ये कपल काफी पाइव्रेसी पसंद करते हैं इसलिए बहुत कम ही सार्वजनिक दिखाई देते हैं.
काइट्स, मर्डर, गैंग्स्टर, लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले अनुराग बसु ने तानी बसु से शादी की है. दोनों की मुलाकात शूटिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई थी. तानी अनुसाग की फिल्मों की स्क्रीप्ट लिखने में उनकी मदद करती हैं.
रॉक ऑन, काई पो छे, केदारनाथ जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रज्ञा यादव से शादी की है. प्रज्ञा एक स्वीडिश एक्ट्रेस हैं.
रोहित शेट्टी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने गोलमाल फ्रेंचाइजी, सिंघम, सिंबा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. वहीं रोहित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो डायरेक्टर ने माया मोरे से शादी की है. जो पेशे से एक बैंकर हैं.
बॉम्बे टॉकीज, शंघाई और खोसला का घोसला जैसी फिल्में बनाने वाले दिबाकर बनर्जी ने ऋचा पूरनेश से शादी की थी. सादगी भरी जिंदगी जीने वालीं ऋचा एफएमसीजी फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती हैं.
image 6
3 इडियट्स, पीके, संजू, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार हिरानी ने मंजीत लांबा से शादी की है. जो एयर इंडिया के लिए काम करने वालीं पेशेवर पायलट हैं.
आशुतोष गोवारिकर को जोधा अकबर, मोहनजो दारो, लगान, स्वदेस जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आशुतोष की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने देब मुखर्जी की बेटी सुनीता मुखर्जी से शादी की थी. आशुतोष से शादी करने से पहले सुनीता एक मॉडल और एयर-होस्टेस थीं.