Sukanya Samriddhi Scheme में हो गए ये बड़े बदलाव, आपने भी खुलवा रखा है बेटी का खाता तो फटाफट जान लें नियम!
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए पैसा जोड़ रहे हैं या फिर आप अपनी बेटी का खाता खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि इस योजना में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसका आप पर सीधा असर पड़ेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप अपनी बेटी के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं. इस योजना को केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया था, जिससे कि देश की बेटियों को पढ़ाई या फिर शादी के लिए आसानी से फंड मिल सके, लेकिन इस योजना में 5 बड़े बदलाव किए गए हैं तो आप उनको जरूर जान लें.
आपको बता दें पहले इस योजना में नियम था कि बेटी इस खाते को 10 साल में ही ऑपरेट कर सकती है, लेकिन अब अगर आप अपनी बेटी का खाता खुलवाते हैं तो वह 18 साल के बाद ही इस खाते को ऑपरेट कर सकेगी.
इस स्कीम के तहत आपको खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये का निवेश करना जरूरी होता है. अगर आप ये निवेश नहीं करेंगे तो आपके खाते को डिफाल्ट मान लिया जाता है.
नए नियमों के तहत अगर खाते को दोबारा एक्टिव नहीं किया जाता है तो मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा. पहले डिफॉल्ट खातों पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए लागू दर से ब्याज मिलता था.
पहले इस योजना में 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलत था. अगर आपकी 2 बेटियां होती हैं तो आपको टैक्स में छूट मिलती थी, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं मिलता था.
नए नियम के तहत एक बेटी के बाद यदि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है. इस स्कीम के तहत खोले गए खातों को आप दो स्थिति में क्लोज करा सकते हैं. अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाए या फिर बेटी के रहने का पता बदल जाए.