SGB: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों की हो गई मौज, 8 साल में निवेशकों के पैसे हुए डबल
Sovereign Gold Bonds: अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ने साल 2016 में जारी किए गए पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज (2016-17) का रिडेंप्शन प्राइस तय कर दिया है.
इसके लिए 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच सोने की एवरेज कीमत को रिडेंप्शन प्राइस के रूप में तय किया गया है. इस स्कीम के लिए रिजर्व बैंक ने 5 अगस्त, 2024 को रिडेंप्शन डेट के रूप में तय कर दिया है.
ऐसे में सरकार द्वारा तय की गई रिडेंप्शन प्राइस के मुताबिक, निवेशकों को पूरे आठ साल में कुल 122 फीसदी का तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज 2016-17 के लिए सरकार ने इश्यू प्राइस 3119 रुपये तय किया था. ऐसे में एक ग्राम पर निवेशकों को 3819 रुपये तय किया गया था.
इसके अलावा निवेशकों को सोने पर 2.5 फीसदी ब्याज का लाभ भी मिल रहा है. निवेशकों के खाते में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पैसा ब्याज के साथ सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की डेडलाइन 8 साल है. इसका लॉक इन पीरियड पांच साल का है. ऐसे में निवेशक 5 साल के बाद उसे वापस बेच सकते हैं.