Uddhav Thackeray: अमित शाह पर भड़के उद्धव ठाकरे, दे दिया नया नाम, 'सत्ता जिहाद' पर भी आया बड़ा बयान
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार (03 अगस्त) को एक सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी चीफ) उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने संघ के हिंदुत्व पर भी सवाल उठाया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर सत्ता जिहाद शुरू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान को चुराया जाना है.
उद्धव ठाकरे ने पूछा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू हिंदुत्व वादी वयक्ति है क्या? गृह मंत्री अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है?
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 21 जुलाई को पुणे का दौरा कर राज्य में होने वाले विधानचुनाव का बिगुल फूंक दिया था. यहां उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का नेता बताया था.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी जांच एजेंसी ने डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ईडी और उनके बॉस का सामना करने की आदत हो चुकी है.
इस दौरान संजय राउत ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने खुद ही बताया है कि वो दिल्ली में किससे मिलने जाते हैं. उन्होंने सुनील तटकरे के घर पर ही अजित पवार ने बात की थी.