Senco Gold: साल भर से कम समय में इस गोल्ड स्टॉक ने दी टाइटन जैसे दिग्गज को मात
सेनको गोल्ड को भारत की प्रमुख खुदरा आभूषण विक्रेता कंपनियों में गिना जाता है. यह कंपनी पिछले साल जुलाई में अपना आईपीओ लेकर आई थी, जिसे बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
आईपीओ के बाद भी बाजार में अब तक इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिलाया है. आईपीओ से अब तक यह शेयर 122 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है.
सेनको गोल्ड के शेयर का प्रदर्शन सेगमेंट के टाइटन जैसे दिग्गजों से बेहतर है. टाटा समूह की टाइटन तनिष्क नाम से आभूषणों के शोरूम चलाती है. इसका शेयर पिछले एक साल में 20 फीसदी से कम चढ़ पाया है.
आज सेनको गोल्ड का शेयर हल्की गिरावट में 895 रुपये पर आया हुआ है. यह शेयर 2024 में 27 फीसदी और बीते 6 महीने में करीब 30 फीसदी के फायदे में ट्रेड कर रहा है.
सेनको गोल्ड का 52-वीक का हाई लेवल 1,066.50 रुपये का है, जबकि 52-वीक का लो लेवल 358.45 रुपये का है. इसका बाजार पूंजीकरण अभी 6,950 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.