SBI Home Loan: आपके क्रेडिट स्कोर पर तय होगा होम लोन का इंट्रेस्ट रेट, एसबीआई दे रहा ये खास सुविधा
दूसरे अन्य बैंकों की तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में कोई बदलाव नहीं किया है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सहित कई बैंकों ने आरबीआई (RBI) के बाद अपनी एमसीएलआर (MLCR) में कोई बदलाव नहीं किया है.
RBI ने अप्रैल की मोनेटरी पॉलिसी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का ओवर नाइट एमसीएलआर (MCLR) 7.90% है.
वहीं एक महीने का एमसीएलआर 8.10% है. छह महीने का एमसीएलआर 8.40% और एक साल का 8.50% है. दो साल का एमसीएलआर 8.60% और तीन साल का 8.70% है. एसबीआई का यह सारा रेट 15 मई 2023 से प्रभावी है.
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 750 या उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स के लिए रेगुलर होम लोन की ब्याज दर 9.15% है. 700-749 के बीच सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स के लिए ब्याज दर 9.35% है.
650-699 के बीच सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स के होम लोन का ब्याज दर 9.45% है. एसबीआई की तरफ से ये सभी दरें 1 मई 2023 से लागू है.
एसबीआई बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को 14.15% से बढ़ाकर 14.85% कर दिया गया है. वहीं एसबीआई ने बेस रेट को भी 9.40% से बढ़ाकर 10.10% कर दिया है.