SBI FD vs Post Office TD: तीन साल की एफडी स्कीम पर पोस्ट ऑफिस या SBI कहां मिल रहा ज्यादा ब्याज का फायदा, जानें यहां
SBI FD vs Post Office TD: पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम और एसबीआई की एफडी स्कीम (3 साल) में से किसी एक में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कहां आपको ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.
सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों को 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया है. ऐसे में तीन साल की अवधि में इस दौरान 7 फीसदी के बजाय 7.10 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस की नई दरें 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च, 2024 तक के लिए लागू की गई हैं.
स्टेट बैंक ने 27 दिसंबर 2023 को अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
बैंक 3 से 5 साल की अवधि की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दरें सामान्य नागरिकों को ऑफर की जा रही हैं.
ऐसे में पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर का लाभ मिल रहा है.