RBI के इस ऐलान से होगी अब बैंक फ्रॉड्स की छुट्टी, अप्रैल से बदल जाएगा बैंकों का वेब एड्रेस
रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए अपना इंटरनेट डोमेन '.bank.in' को लॉन्च किया है. इसका मकसद ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ाना, फिशिंग अटैक को कम करना, डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाना है.
आरबीआई ने 7 फरवरी, 2025 को इसका ऐलान किया. इस डोमेन के लिए रजिस्ट्रेशन इसी साल के अप्रैल महीने से शुरू होगा. इसके बाद फाइनेंशियल सेक्टर के लिए 'fin.in' डोमेन को लॉन्च किया जाएगा.
RBI बैंकिंग और पेमेंट सिस्टम की साइबर सिक्योरिटी के लिए तमाम उपायों को अपना रहा है. घरेलू डिजिटल भुगतानों के लिए प्रमाणीकरण का अतिरिक्त कारक (AFA) इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है.
RBI ने ग्लोबल ऑनलाइन पेमेंट के लिए सिक्योरिटी को बढ़ाने के मकसद से विदेशी कारोबारियों को किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए AFA का विस्तार करने की योजना बनाई है.
बता दें कि अब तक AFA सेफ्टी फीचर केवल भारत के भीतर किए गए डिजिटल लेनदेन के लिए अनिवार्य था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है.