ऑफ शोल्डर मिनी फ्रॉक पहन पाकिस्तानी हसीना ने मनाया प्री-बर्थडे, ड्रेसिंग देख नेटिजन्स बोले- 'शर्म करो मुसलमान हो'
उष्णा शाह के प्री-बर्थडे बैश में पाकिस्तानी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारे पहुंचे थे. इनमें सनम सईद से लेकर यशमा गिल तक के नाम शामिल हैं.
अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में उशना शाह ने बेज कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट फ्रॉक पहनी थी. इसमें वे बेहद प्यारी दिख रही थीं.
इस आउटफिट के साथ उशना ने पर्ल नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे. कर्ली ओपन हेयरस्टाइल भी उन पर खूब जच रहा था.
आंखों पर चश्मा लगाए उशना पार्टी में अपना कूल लुक भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं. इस दौरान वे कैमरे को जमकर पोज देती भी नजर आईं.
तस्वीरों में उशना अपने हसबैंड हम्जा अमीन के साथ रोमांटिक होती भी दिखीं. कभी हम्जा उन्हें अपनी बाहों में भरकर पोज देते दिखे तो कभी उशना उनके गाल चूमती नजर आईं.
लेकिन उशना का प्री-बर्थडे लुक कई लोगों को नागवार गुजरा. ऐसे में नेटिजन्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करके नाराजगी जाहिर करने लगे.
एक यूजर ने लिखा- 'शर्म करो मुसलमान हो.' दूसरे ने कमेंट किया- 'बॉडी रिवील करना आज का नया फैशन बन गया है.'
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा है- 'उशना शाह दिन ब दिन बर्दाश्त से बाहर होती जा रही हैं. ये बहुत बकवास ड्रेसिंग करती हैं.'