बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा मुकाबला, Shah Rukh Khan की 'जवान' को टक्कर देने के लिए तैयार हैं ये 5 बड़ी फिल्में
विशेषज्ञ सुमित काडेल के मुताबिक, बॉलीवुड की कुछ अपकमिंग फिल्में हैं, जो जवान को टक्कड़ दे सकती हैं. इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का आता है. सलमान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म इसी साल दीवाली के खास मौके पर रिलीज होगी.
वहीं दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल है. फिल्म इस साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
तीसरे नंबर पर राजकुमार हिरानी की 'डंकी' का नाम शामिल है, जहां एक बार फिर शाहरुख खान बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं. दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगी.
चौथे नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का नाम आता है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वहीं पांचवे नंबर पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का नाम है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करती हुए नजर आएगी.