Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें कितने दिन में आपके पैसे होंगे डबल
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार अलग-अलग तरह की कई बचत योजनाएं चलाता है. इन योजनाओं में निवेशकों को अलग-अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करके यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं किस स्कीम सबसे ज्यादा ब्याज दर मिल रहा हैं तो हम आपको इसकी जानकारी दे रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम एक बेहद पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करके आप 123 महीने में अपने पैसों को डबल कर सकते हैं. इसमें निवेशकों को 6.9 फीसदी का ब्याज दर मिलता है.
सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत निवेशकों को 7.6 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. इस स्कीम में निवेशकों के पैसे 9.47 साल में डबल हो जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम 5 साल की सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में लगातार निवेश करने पर 10.59 साल में पैसे डबल हो जाएंगे. इसमें 6.8 फीसदी का रिटर्न मिलता है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) को खासतौर पर 60 वर्ष से अधिक की आयु के निवेशकों के लिए बनाया गया है. इस स्कीम में निवेश करके 7.4 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इसमें 9.73 साल में पैसे डबल हो जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश करके ग्राहक हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 6.6 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्कीम में 10.91 साल में पैसे डबल हो जाएंगे.