Upcoming Smartphones: जल्द लॉन्च हो सकते हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें तस्वीरें
सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी-एस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 2023 की शुरुआत में एस23 सीरीज लॉन्च कर सकता है. साथ ही इसमें स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट का विकल्प भी दिया जा सकता है.
ख़बरों के मुताबिक, वनप्लस की नई सीरीज वनप्लस 11 में प्रो वेरिएंट को कंटीन्यू नहीं किया जायेगा. वहीं वनप्लस 11 स्मार्टफोन इस सीरीज का आखिरी मोबाइल हो सकता है. नया स्मार्टफोन स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिप के साथ पेश किया जा सकता है.
शाओमी की 13 सीरीज भी जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. इसमें लार्ज कैमरा सेंसर के साथ स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट भी देखने को मिल सकता है.
रेडमी का ये मोबाइलफोन अपनी पिछली मोबाइल सीरीज (K30 और K40 ) के मोबाइल की तरह ही शानदार परफॉर्मेंस वाले हो सकते हैं. वहीं रेडमी K60 स्मार्टफोन, स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
वीवो अपनी अगली सीरीज के रूप में X90 को पेश करने वाला है. इसे स्नैपड्रगन 8 जेनेरशन और 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.