Post Office RD vs SBI RD: दोनों में से किस स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न! यहां जानें सभी डिटेल्स
Post Office RD vs SBI RD Scheme: बदलते वक्त के साथ ही निवेश के तरीकों में भी बहुत बदलाव आ गया है, लेकिन आज भी देश में बड़ी संख्या में लोग अपने पैसे बैंक या बिना जोखिम वाली स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. अगर आप भी हर महीने छोटा निवेश करके लंबे वक्त में मोटी रकम प्राप्त करना चाहते हैं तो आरडी स्कीम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है.
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपनी आरडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को आरडी स्कीम पर ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.
वहीं पोस्ट ऑफिस भी अपने ग्राहकों को आरडी स्कीम पर अच्छी रिटर्न दे रहा है. आइए जानते हैं बैंक और पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश करने पर आपको कहां ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.
स्टेट बैंक अपनी 1 से 2 साल तक की आरडी पर 6.10 फीसदी ब्याज दर, 3 से 5 साल की स्कीम पर 6.10 फीसदी और 5 से 10 साल तक की स्कीम पर 6.10फीसदी ब्याज दर एसबीआई ऑफर कर रहा है.
वहीं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करने पर आपको 5.8 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस आरडी स्कीम में निवेश करने पर आपको हर तिमाही के अनुसार रिटर्न मिलता है.
ऐसे में रिटर्न की बात करें तो एसबीआई की आरडी स्कीम में निवेश करने पर आपको पोस्ट ऑफिस की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलेगा.