Kartik Purnima Images: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए उमड़े लोग, देखें ये खास तस्वीरें
कार्तिक माह का आज आखिरी दिन है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान दान लक्ष्मी नारायण पूजा की जाती है. पटना में गंगा किनारे लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा.
लोग सुबह से ही गंगा मैया में डुबकी लगाने पहुंच गए. स्नान के बाद लक्ष्मी नारायण की पूजा की. पना के घाटों का नजारा ही अलग था. लोग अपनी आस्था में मग्न होकर कार्तिक पूर्णिमा का आनंद लेते दिखे.
दरभंगा के गौसाघाट स्थित कमला नदी में श्रद्धालुओं ने नदी में पावन स्नान किया. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कमला नदी में स्नान करके पूजा अर्चना की.
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर घाटों पर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम रहे. हालांकि इस दौरान यातायात को लेकर काफी लंबा जाम लग गया.
कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने मत्सय अवतार लिया था.
कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा और यमुना नदी में कुशा स्नान का काफी महत्व है. इस दिन स्नान करने से रोगों से मुक्ति भी मिलती है. साथ ही घरों में सौभाग्य का आगमन होता है.