Vande Bharat Express: पहली बार ट्रैक पर दौड़ी ऑरेंज रंग वाली नई वंदे भारत ट्रेन, जानें इसकी खासियत
ऑरेंज रंग वाली इस ट्रेन को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से पटरी पर उतारा गया है. हालांकि ये कब किस रूट पर चलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
कुछ दिन पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई के कोच का दौरा किया था, जिसके बाद इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तस्वीर शेयर की थी.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 25 नए बदलाव किए गए हैं. इस ट्रेन में लुक से लेकर आधुनिक सुविधाओं में बदलाव हुआ है. इसमें यात्रियों के फीडबैक के मुताबिक बदलाव किया गया है.
भारतीय रेलवे 25 रूटों पर 50 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है. वहीं अब स्लीपर कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन के प्रक्रिया में है.
इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस में शौचालय की सीट, बैठने की सीट और चार्जिंग प्वाइंट समेत 25 बड़े बदलाव किए गए है. रेलवे ने यात्रियों के फीडबैक के आधार पर बदलाव किया है.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे नई जनरेशन वाली वंदे भारत एक्सप्रेस देश के हर रूट पर चलाने का लक्ष्य रखा है और इस गति में तेजी से काम कर रहा है.