Father's Day 2023: इस फादर्स डे अपने पापा को दें फाइनेंशियल सुरक्षा का तोहफा! इन शानदार स्कीम्स में करें निवेश
Father's Day 2023 Financial Gifts: अगर आप इस साल अपने पिता को फादर्स डे के मौके फाइनेंशियल सुरक्षा देना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए वित्तीय तोहफे दे सकते हैं. इसमें निवेश करने पर आप उनकी बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं.
आजकल के वक्त में हेल्थ इंश्योरेंस एक बेहद जरूरी वित्तीय निवेश बन चुका है. उम्र बढ़ने के साथ ही लोगों को कई तरह की बीमारियां घेरने लगती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा देकर आप अपने पिता को बीमारी में वित्तीय सुरक्षा का लाभ दे सकते हैं.
अगर आपके पिता 60 वर्ष से अधिक के हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को 8.2 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है.
इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) में भी अपने पिता के लिए निवेश कर सकते हैं. इसमें उन्हें हर महीने पेंशन जैसी निश्चित राशि का लाभ मिल सकता है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.1 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है.
रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण कई बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ग्राहकों को तगड़ा ब्याज दर कर रहे हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक एक्स्ट्रा ब्याज दर का लाभ देते हैं. ऐसे में इस फादर्स डे आप अपने पिता के लिए बैंक में एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट भी एक शानदार निवेश योजना है. इस स्कीम में निवेश करके आप 7.7 फीसदी का ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.