Nifty Rejig: अंबानी को झटका, टाटा को लाभ! अगस्त में हो सकते हैं निफ्टी में ये बदलाव
जेएम फाइनेंशियल ने अगस्त में होने जा रहे बदलाव से पहले एक नोट में संभावित शेयरों की जानकारी दी है. निफ्टी इंडेक्स में प्रस्तावित बदलाव का ऐलान अगस्त में होगा, जबकि बदलाव 30 सितंबर से प्रभावी होंगे.
निफ्टी के इंडेक्स में ये बदलाव एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर किया जाता है. प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 में इस हिसाब से 50 सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को जगह मिलती है.
ब्रोकरेज फर्म के हिसाब से टाटा समूह के ट्रेंट को निफ्टी50 में जगह मिल सकती है. इसका टोटल एमकैप 1.75 लाख करोड़ रुपये और फ्री फ्लोट मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये के आस-पास है.
जेएम फाइनेंशियल के हिसाब से बीईएल को भी एंट्री मिल सकती है, जिसका मार्केट अभी 2.09 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका फ्री फ्लोट एमकैप लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये है.
फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो को भी बाहर होना पड़ सकता है. इस शेयर का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1.62 लाख करोड़ रुपये है, जबकि उसका फ्री फ्लोट मार्केट कैप अभी लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये है.
नुकसान उठा सकने वाले शेयरों में रिलायंस का जियो फाइनेंशियल शामिल है. इसका टोटल मार्केट कैप 2.23 लाख करोड़ रुपये है, जबकि फ्री फ्लोट मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है.