14 जून तक 8 राज्यों में जारी रहेगा भीषण गर्मी का तांडव, दिल्ली-यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक लिस्ट में शामिल
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ स्थानों, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों में गुरुवार (13 जून, 2024) को भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में बुधवार (12 जून, 2024) को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर के कुछ स्थानों, मध्य महाराष्ट्र के और अधिक जगहों और गुजरात के दक्षिण हिस्से तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना और महाराष्ट्र के और अधिक जिलों को कवर करने वाला है.
मौसम विभाग ने इस वर्ष भारत में औसत से ज़्यादा मानसून वर्षा होने की संभावना जताई है. ये देश के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है.