NSC vs SBI FD: नेशनल सेविंग स्कीम या एसबीआई की एफडी स्कीम, 5 साल के निवेश पर कहां मिलेगा अधिक ब्याज? जानें
National Saving Certificate vs SBI FD: अगर आप पांच साल के लिए किसी टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो नेशनल सेविंग स्कीम और एसबीआई की एफडी स्कीम एक शानदार ऑप्शन है.
दोनों ही स्कीम का लॉक इन पीरियड 5 वर्ष है. इसके साथ ही दोनों ही स्कीम में इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है.
हाल ही में सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इस बढ़त के बाद अब ग्राहकों को 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
वहीं एसबीआई की 5 साल की एफडी स्कीम पर 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम के तहत आप एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये से अधिक निवेश नहीं कर सकते हैं.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ग्राहक 1,000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में अपनी जरूरत के अनुसार जितनी चाहे उतनी राशि निवेश कर सकते हैं.
अगर ब्याज और निवेश सीमा के हिसाब से देखा जाए तो नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एसबीआई की एफडी स्कीम से एक बेहतर विकल्प है.