Mutual Fund Investment: ध्यान दें निवेशक! आपके साथ इन 5 तरीकों से हो सकता फ्रॉड, बचने के लिए पढ़ें पूरी खबर
ABP Live | 29 May 2022 11:22 AM (IST)
1
म्यूचुअल फंड में निवेश करना आज ऑनलाइन या मोबाइल ऐप्स के जरिए KYC कराकर आसानी से संभव है.
2
इस निवेश में सावधानी नहीं बरती गई तो आपके साथ फ्रॉड यानी धोखाधड़ी हो सकती है
3
मिनिमम रिटर्न दिलाने के नाम पर निवेश के लिए कहा जाता है, इस लालच में न फंसे.
4
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कोई भी कर्मचारी निवेशक के फंड्स या अकाउंट की जानकारी नहीं मांगता है. ऐसे दावे करने वाले स्कैम में न फंसे.
5
किसी भी अपरिचित ई-मेल, जिसमें बड़ा अमाउंट ऑफर किया गया हो और फ्री ट्रांसफर के लिए इनीशिएट करने के लिए कहा जा रहा हो, उसका कोई जवाब कतई न दें. साथ ही ईमेल में किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक न करें.
6
कोई अगर आपको टेलीफोन या मेल के जरिए बड़ा अमाउंट किसी भी तरह से ऑफर कर रहा है, तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस या साइबर सेल में करें.