Suzlon Energy Share: ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’ है ये सस्ता शेयर, साल भर में 500 पर्सेंट तेजी, अभी बैक-टू-बैक अपर सर्किट
शेयर बाजार में एक से बढ़कर एक मल्टीबैगर शेयर देखने को मिलते हैं. बाजार की चाल चाहे जैसी रहे, कई शेयर मल्टीबैगर बनते रहते हैं. यह साल भी अलग कहानी नहीं लिख पाया है. इस साल भी कई शेयर मल्टीबैगर बनने में कामयाब रहे हैं. उनमें से एक की कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं.
यह कहानी है एनर्जी सेक्टर के धमाकेदार स्टॉक सुजलॉन एनर्जी की. इस शेयर ने इस कदर तेजी दिखाई है और लगातार परफॉर्म किया है कि आप एक दम से चौंक जाएंगे. साल भर से यह शेयर लगातार चढ़ते चले जा रहा है.
गुरुवार के कारोबार में इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया. इस सप्ताह सुजलॉन एनर्जी के भाव पर दो बार अपर सर्किट लग चुका है और बीते पांच दिनों में करीब 13 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है.
गुरुवार को अपर सर्किट के साथ यह शेयर 4.94 फीसदी उछलकर 42.50 रुपये पर पहुंच गया. यह सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. कई ब्रोकरेज फर्म अभी भी इस शेयर में ग्रोथ की संभावनाएं देख रहे हैं.
पिछले एक महीने में सुजलॉन का भाव 44 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है, जबकि बीते 6 महीने में 391 फीसदी की तेजी देखी गई है. इस साल के हिसाब से शेयर करीब 300 फीसदी की तेजी में है.
साल भर पहले की स्थिति देखें तो इस शेयर ने 8 रुपये से 42.50 रुपये तक का सफर तय किया है. यानी बीते एक साल में सुजलॉन के शेयरों के भाव 431 फीसदी ऊपर गए हैं.
पिछले साल अक्टूबर में तो सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर का भाव 6 रुपये के आस-पास था. उस समय से कंपेयर करें तो 13-14 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे को लगभग 7 गुना कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.