Mother's Day 2023: मदर्स डे के खास मौके पर मां के लिए खुलवाएं MSSC खाता, मिलेंगे कई जबरदस्त लाभ!
Mahila Samman Savings Certificate: देश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत खाता खुलवाकर आप अपनी मां को मदर्स डे के स्पेशल मौके पर एक खास तोहफा दे सकते हैं.
इस स्कीम में देश की हर महिला निवेश कर सकती है और इसके लिए उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
यह स्कीम एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तरह है जिसमें आप कुल दो साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत आप अपनी मां के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है.
बात करें स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की तो यह 7.5 फीसदी है. अगर आप योजना में मई 2023 में अपनी मां के लिए खाता खुलवाते हैं तो स्कीम की मैच्योरिटी मई 2025 में होगी.
इस योजना के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संसद मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस में जाकर 'महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र' स्कीम के तहत खाता खुलवाया है.