Sudha Reddy: कौन हैं सुधा रेड्डी, जिन्होंने मेट गाला में मचाया धमाल, जानें उनकी नेट वर्थ
Sudha Reddy Net Worth: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक मेट गाला 2024 में कई नाम चर्चा में रहे, जिसमें सुधा रेड्डी का नाम भी शामिल है. बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
ऐसे में जानते हैं कि कौन हैं सुधा रेड्डी और वह क्या करती हैं. सुधा रेड्डी हैदराबाद के अरबपति बिजनेसमैन मेघा कृष्णा रेड्डी की पत्नी हैं.
मेघा कृष्णा रेड्डी मेघा इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की डायरेक्टर हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर है.
मेधा इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में सुधा कई महत्वपूर्ण पदों को संभालती हैं. इसके साथ ही वह फिलैंथ्रोपिस्ट और समाजसेवी भी हैं.
सुधा रेड्डी का नाम हैदराबाद के सबसे अमीर लोगों में से एक है. वह बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उनके पास प्राइवेट जेट के अलावा Rolls Royce Ghost जैसी कारों का कलेक्शन है.
मेट गाला 2024 में सुधा ने फेमस फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी द्वारा डिजाइन किया हुआ व्हाइट गाउन पहना था. इस गाउन को बनाने में 4500 घंटे का वक्त लगा था. इसके साथ सुधा ने 180 कैरेट का शानदार डायमंड नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत करीब 166 करोड़ रुपये थी.