LIC Policy: बंद हो गई आपकी एलआईसी पॉलिसी? जानें दोबारा से चालू करने का क्या है तरीका
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक स्पेशल कैंपेन की शुरुआत की है. यह कैंपेन लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए लाया गया है. एलआईसी ने इस कैंपेन की 31 अगस्त का सूचना दी थी और इसे 1 सितंबर से शुरू किया गया है.
कैंपेन के तहत पॉलिसी को फिर से शुरू किया जा रहा है. इसके तहत आप कुछ छूट के साथ अपने बीमा प्रीमियम का ब्याज के साथ भुगतान कर सकते हैं. एलआईसी ने कहा है कि बीमाधारक को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा पॉलिसी को चालू रखना चाहिए.
क्या होती है लैप्स पॉलिसी : एक बीमा तब एक्सपायर हो जाती है, जब तय समय के भीतर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है. इसके बाद यह पॉलिसी लैप्स हो जाती है. हालांकि जीवन बीमा निगम को निरंतर बीमा योग्यता प्रूफ के साथ समय-समय पर ब्याज के साथ सभी प्रीमियम बकाया का भुगतान करने पर योजना की शर्तों के अनुसार लैप्स पॉलिसी को बहाल किया जाता है.
लैप्स पॉलिसी पर रियायत की बात करें तो अगर पॉलिसीधारक ने कम से कम 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान किया है और बाद में प्रीमियम का भुगतान बंद कर दिया है और छह महीने के भीतर बीमित व्यक्ति की हो जाती है तो पॉलिसी का पैसा कटौती के बाद पूरा भुगतान किया जाएगा.
वहीं अगर प्रीमियम 5 साल तक दिया गया है और बाद में बंद कर दिया गया है और 12 महीने के भीतर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो पॉलिसी का पूरा पैसा दिया जाएगा.
आप व्हाट्सऐप से 8976862090 नंबर पर 'Hi' टाइप करके एलआईसी के 11 विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.