ATM Transactions: सिर्फ कैश निकालने के लिए नहीं है एटीएम, चुटकियों में निपटा सकते हैं कई जरूरी काम
ATM Transactions: कैश विड्रॉल के अलावा आप आप एटीएम के द्वारा अपने खाते का बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं.
स्टेट बैंक की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक एटीएम के जरिए एक एसबीआई डेबिट कार्ड से दूसरे कार्ड में आप 40,000 रुपये तक की राशि एक दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार ग्राहक एटीएम के जरिए वीजा क्रेडिट कार्ड बिल का भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही एक एटीएम कार्ड से आप 16 अकाउंट को लिंक करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
आप एटीएम कार्ड के जरिए चेक बुक के लिए भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. इसके साथ ही आप आप कई एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ या एसबीआई लाइफ जैसी इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम का पेमेंट भी एटीएम से कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम के जरिए करेंसी बदले की सुविधा देता है. इसके अलावा कर्नाटक बिजली विभाग ग्राहकों को एटीएम कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट करने की सुविधा देता है.
एटीएम के जरिए आप मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आपको पिन चेंज करने के सुविधा भी मिलती है.