महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश
भारत में डिजिटल इकोनॉमी की जबरदस्त संभावनाओं को देखते हुए अमेजन लोकल लेवल पर क्लाउट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना चाहता है. अमेजन राज्य में यह निवेश AWS एशिया-प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र के तहत करने जा रहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने इस इंवेस्टमेंट को लेकर कहा कि इस निवेश से राज्य में प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. महाराष्ट्र ग्लोबल लेवल पर डेटा सेंटर कैपिटल बनकर उभरेगा. इससे महाराष्ट्र के डिजिटल फ्यूचर को भी आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
रिलायंस के बाद अब अमेजन वेब सर्विस के इस इंवेस्टमेंट के साथ साल 2030 तक महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर फुल टाइम नौकरियां जनरेट होंगी. इस निवेश से भारत की जीडीपी में 15.3 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान होगा.
क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें डेटा या प्रोग्राम को इंटरनेट पर स्टोर किया जाता है. इसमें आप इंटरनेट की मदद से डेटा को मैनेज, स्टोर या रीट्रिव कर सकते हैं. इसमें डेटा को हार्ड डिस्क के बजाय क्लाउड में स्टोर किया जाता है.
देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि रिलायंस के निवेश से राज्य में एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में करीब लाखों की तादात में लोगों को नौकरियां मिलेंगी. इससे इनोवेशन के साथ इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ेगी और एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन के लिए भी नए मौके पैदा होंगे.