Thailand Tour: थाईलैंड घूमने का बना रहे हैं मन तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान, खर्च लगेगा बेहद कम!
IRCTC Thailand Tour: घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी थाईलैंड टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है Thrilling Thailand Tour ex Guwahati. इसके जरिए आपको गुवाहाटी से कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
इसके बाद कोलकाता से बैंकॉक जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट्स भी पैकेज में मिल रही हैं. पैकेज की शुरुआत 19 सितंबर, 10 अक्टूबर और 11 नवंबर को होगी.
पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है. पैकेज में आपको चार ब्रेकफास्ट, 4 लंच और चार डिनर की फैसिलिटी मिल रही है.
इसमें आपको पटाया में कोरल आईलैंड की सैर करने का मौका मिल रहा है. इसके साथ ही आपको पटाया का Alcazar Show, बैंकॉक के Safari world आदि की सैर का मौका मिल रहा है.
पैकेज में आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 62,450 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 55,700 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 55,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इसके साथ ही पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है.