Andaman Tour: IRCTC के साथ बना लें सस्ते में अंडमान का प्लान, खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए देना होगा केवल इतना शुल्क
IRCTC Andaman Tour Package: रेलवे के इस टूर पैकेज का नाम है Wondrous Andaman. यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको मुंबई से पोर्ट ब्लेयर जाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इसमें वापसी के टिकट की भी सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर के अलावा, हैवलॉक आईलैंड, नील आईलैंड जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज का लुत्फ आप 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं.
इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 दिन की सुविधा मिलेगी. हर जगह जाने के लिए आपको एसी बस की सुविधा भी मिलेगी.
इसके साथ ही सैलानियों को 3 स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी भी मिलेगी. इसके साथ ही IRCTC आपको ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ देगा.
शुल्क की बात करें तो अकेले इस पैकेज में जाने पर आपको 77000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे देने होंगे. वहीं दो लोगों को 59400 रुपये और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 57700 रुपये के हिसाब से चुकाना होगा.