Indian Railway Station: वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस हैं भारत के पांच मॉडर्न रेलवे स्टेशन, देखें खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली से लेकर कोलकाता तक रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में आपके में भी मन में सवाल होगा कि भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा मॉर्डन है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है. यहां कई सारी सुविधाएं जोड़ी गई हैं और खूबसूरत पेंटिंग इसे अट्रैक्ट करती है. यह रेलवे स्टेशन कुछ खूबसूरत डिजाइन और पैटर्न से पहले के मुकाबले ज्यादा कलरफुल हो चुका है. इस स्टेशन पर मॉर्डन फैसिलिटी के साथ एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी लगे हुए हैं.
मथुरा रेलवे स्टेशन: इस स्टेशन पर होटल का एहसास के अलावा एंट्री और एग्जिट गेट को फिर से डेवलप किया गया है. रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम को नया रूप दिया गया है. साथ ही बुकिंग हॉल, वीआईपी रूम और सर्कुलेटिंग एरिया को भी डेवलप किया गया है.
जयपुर जंक्शन: यह भारत का सबसे स्वच्छ जंक्शन है. यह हवाई अड्डे के जैसे आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी लाइटें हैं. इसके अलाव तकनीकी रूप से भी मजबूत किया गया है.
मंडुआडीह वाराणसी स्टेशन: इसे पुरी तरह से आधुनिक कर दिया गया है. इसे एक हवाई अड्डा या कॉर्पोरेट कार्यालय की तरह डिजाइन किया गया है. इसकी सुंदरता में एलईडी लाइटें, वातानुकूलित वेटिंग लाउंज, स्टेनलेस स्टील बेंच और फव्वारे हैं.
रंगिया जंक्शन: असम में फिर से बनाया गया रंगिया जंक्शन पर स्थानीय कला दिखती है. आपको बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए स्टेशन पर नई सुविधाएं, सौंदर्यीकरण और उन्नयन कार्य हुए हैं.