Tour Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए माता वैष्णो देवी, हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थलों के करें दर्शन, जानें पैकेज डिटेल्स
IRCTC Mata Vaishno Devi With Haridwar Rishikesh Tour: हिंदू धर्म में माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश की बहुत मान्यता है. अगर आप भी इन जगहों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पैकेज में बुकिंग करा सकते हैं.
इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसमें आपको आगरा, मथुरा, वृंदावन, कटरा, हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा.
यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बोर्डिंग/डिबोर्डिंग सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दापल्ली, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, वर्धा और नागपुर में होगी.
इस टूर पैकेज में आपको आगरा का ताज महल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन में प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, हरिद्वार में हर की पौड़ी, मानसा देवी मंदिर और ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला और राम झूला को देखने का मौका मिलेगा.
इस ट्रिप में आपको रात में रुकने के लिए एसी या नॉन एसी रूम क्लास के अनुसार मिलेगा. इस ट्रिप में आपको कुल तीन इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट तरह की कैटेगरी मिलेगी.
इकोनॉमी के लिए प्रति व्यक्ति 15,435 रुपये, स्टैंडर्ड के लिए 24,735 रुपये और कंफर्ट के लिए 32,480 रुपये देना होगा. यह यात्रा 10 जुलाई 2023 में शुरू होगी.
यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.