IRCTC Tour: दुबई और अबू धाबी के लिए IRCTC लाया है जबरदस्त टूर पैकेज; फ्लाइट टिकट, होटल की मिल रही फैसिलिटी
IRCTC Dubai Abu Dhabi Tour: इस पैकेज के जरिए आपको दुबई और आबू धाबी दोनों ही जगह सफर करने को मिलेगा. यह पूरा टूर 6 दिन और 5 रात का होगा.
इस टूर की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी. फ्लाइट से लखनऊ से दुबई जाने और आने के लिए आपको टिकट मिलेगा. इस पैकेज के मील में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों ही शामिल है.
इस पैकेज में आपको दुबई की प्रसिद्ध बिल्डिंग बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल, मरीना क्रूज, म्यूजिकल फाउंटेन आदि का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
वहीं अबू धाबी में आपको ग्रैंड हिंदू मंदिर जैसी जगहों को भी देखने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको 4 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी. पूरे टूर में आपके साथ आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी साथ रहेगा.
80 साल तक तक की उम्र के यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा.
दुबई और अबू धाबी के इस टूर पैकेज के तहत सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1,29,300 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 1,07,500 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 1,06,800 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.