Rajasthan Tour: फैमिली के साथ रॉयल राजस्थान घूमने की कर रहे प्लानिंग तो IRCTC के पैकेज में करें बुकिंग, सस्ते में मिलेगी कई सुविधा
IRCTC Rajasthan Tour: देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत आईआरसीटीसी राजस्थान का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल के कोलकाता से होगी.
इस पैकेज के जरिए आपको सर्दियों में राजस्थान के कई फेमस जगहों जैसे जयपुर, जैसलमेर, पुष्कर, जोधपुर, उदयपुर की सैर का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज का नाम है रॉयल राजस्थान, जो पूरे 8 दिन और 7 रात का है. इसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी. वहीं टूर की समाप्ति 28 जनवरी को होने वाली है.
रॉयल राजस्थान का यह टूर एक हवाई यात्रा पैकेज है, जिसमें आपको कोलकाता से जयपुर और फिर उदयपुर से कोलकाता फ्लाइट से जाने और आने के लिए टिकट की सुविधा मिलेगी.
इस पैकेज में आपको एक-एक रात जयपुर, पुष्कर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. मील में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी. Sam Desert में एक दिन टेंट में भी ठहरने की सुविधा मिल रही है.
सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है. इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी के तहत बुकिंग पर पर प्रति व्यक्ति 54,800 रुपये का शुल्क देना होगा.
वहीं दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 45,100 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 42,100 रुपये का शुल्क देना होगा.