IRCTC Tour: ऊटी की हसीन वादियों की करना है सैर तो इस पैकेज में करें बुकिंग, IRCTC लेकर आया है सस्ता टूर पैकेज
IRCTC Ooty Tour: घूमने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आपको ऊटी की वादियों की सैर का मौका मिल रहा है.
इस पैकेज का नाम है Ooty Unlimited ex Hyderabad. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको हैदराबाद से कोयंबटूर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. यह एक Comfort पैकेज है.
यह पूरा पैकेज 4 दिन और 3 रात का है. इसमें आपको ऊटी के अलावा कुनूर (Coonoor) की सैर का भी मौका मिल रहा है. इस पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की फैसिलिटी मिल रही है.
इस पैकेज में सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस की फैसिलिटी मिलेगी. इसके साथ ही पूरे ट्रिप में टूर मैनेजर की भी सुविधा मिल रही है.
इस पैकेज में आपको रात में होटल में ठहरने की सुविधा भी मिलती है. हर जगह जाने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी.
ऊटी की सिंगल ऑक्यूपेंसी के तहत बुकिंग पर पर प्रति व्यक्ति 32,600 रुपये देने होंगे. वहीं, दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 25,450 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 24,850 रुपये के हिसाब से प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.