Shimla Bus Accident: बाइक ने की ओवरटेक करने की कोशिश और 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी बस, 15 यात्री चोटिल
शिमला में आज एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. बस बैरिकेड तोड़ते हुए 150 मीटर नीचे जा गिरी. बस MLA क्रॉसिंग के नजदीक से शोघी जा रही थी.
शिमला बस हादसे में 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. वहीं एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एमएलए क्रासिंग के पास निजी बस हाईवे पर चल रही थी. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी तरफ से वाहन को ओवरटेक किया और बस से भिड़ गया.
बाइक के बस से टकराते ही बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. बस की ब्रेक पाइप टूट गई और स्टीयरिंग लॉक हो गया.
बस चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस बैरिकेड तोड़ते हुए 150 मीटर नीचे जा गिरी. इस दौरान बस में 15 लोग सवार थे. उनको हल्की चोटें आई है.
इस हादसे में बाइक चालक की गलती बताई जा रही है वो गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. बाइक की तेज रफ्तार होने की वजह से हादसा हुआ.
बस ड्राइवर केदारनाथ का कहना है कि उसने स्टीयरिंग मोड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन स्टीयरिंग लॉक हो गया और बस नीचे जा गिरी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.