Goa Tour: कुछ हजार रुपये के खर्च में करें गोवा की सैर, फरवरी के लिए आईआरसीटीसी लाया है स्पेशल किफायती रेल टूर पैकेज
IRCTC Goa Tour: आईआरसीटीसी देश-विदेश के लिए अक्सर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप देश में बीच का मजा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी गोवा का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से होगी.
यह एक रेल टूर पैकेज है जो 8 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच लॉन्च किया गया है. इस टूर में आपको गोवा के कई फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लेस पर जाने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे से होगी. इसमें आपको ट्रेन के 3 एसी में सफर करने का मौका मिलेगा. इसमें आपको Mandovi रिवर क्रूज में सफर करने का मौका मिलेगा.
इसमें यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. हर जगह ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी. इस पूरे ट्रैवल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर मैनेजर भी प्रदान किया जाएगा.
इस पैकेज में आपको आने और जाने दोनों के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी. इसके सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा.
इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 54,700 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 44,800 रुपये और तीन लोगों को 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ रहा है.
इस पैकेज में आपको ऑक्यूपेंसी के तहत शुल्क चुकाना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 25,770 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 19,460 रुपये और तीन लोगों को 18,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा.