IRCTC Tour: होली के बाद कश्मीर की वादियों में घूमने के लिए IRCTC पैकेज में कराएं बुकिंग, रहना खाना सब मुफ्त
Kashmir Tour: अगर आप भी होली के बाद अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे का आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.(PC: Freepik)
यह एक एयर पैकेज टूर है जिसमें आपकी यात्रा केरल के कोझिकोड से शुरू होगी. यह पूरा टूर 6 दिन और 5 रात का है.(PC: Freepik)
सैलानी सबसे पहले कोझिकोड से दिल्ली फ्लाइट के जरिए आएंगे. इसके बाद वह फ्लाइट से ही दिल्ली से श्रीनगर जाएंगे. कश्मीर टूर में आपको कई खूबसूरत जगहों का दीदार करने का मौका मिलेगा.(PC: Freepik)
आप इस पैकेज के जरिए श्रीनगर, पेहलगाम, सोनमर्ग और गुलमर्ग की यात्रा कर सकते हैं. यह यात्रा 24 मार्च, 2023 को शुरू होगी और 29 मार्च, 2023 को कोझिकोड में ही खत्म होगी.(PC: Freepik)
इस पैकेज में सैलानियों को 5 ब्रेकफास्ट और 4 दिन की सुविधाएं मिलेगी. वहीं लंच का इंतजाम आपको खुद करना होगा.(PC: Freepik)
हर जगह जाने और आने के लिए बस और टैक्स की व्यवस्था भी IRCTC करेगा. इस टूर पैकेज में आपको अकेले यात्रा करने पर 52,300 रुपये, दो लोगों को 39,800 और तीन लोगों के यात्रा करने पर 39,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा.(PC: Freepik)