Tour Package: थाईलैंड घूमने की है प्लानिंग तो IRCTC ने लॉन्च किया यह स्पेशल पैकेज! जानें इसके डिटेल्स
Thailand Tour Package: आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के साथ मिलकर थाईलैंड का टूर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज कुल 6 दिन और 7 रात का है.
थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से होगी. इस पैकेज में आपको थाईलैंड के पटाया, बैंकॉक आदि जाने का मौका मिलेगा.
यह पैकेज टूर 13 अक्टूबर को शुरू होकर 18 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा. इसमें आप गुवाहाटी से फ्लाइट से कोलकाता जाएंगे. इसके बाद आप फ्लाइट से बैंकॉक और फिर वहां से पटाया जाएंगे.
इस पूरे पैकेज में आपको रहने, खाने, ब्रेकफास्ट आदि सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी. आपको बीच, बुद्ध मंदिर, सफारी वर्ल्ड आदि कई जगहों पर जाने का मौका मिलेगा.
इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 49, 067 रुपये खर्च करें होंगे. अकेले जाने पर आपको 56,753 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट शेयर किया है. इस टूर की अधिक जानकारी के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGO011 पर विजिट करना होगा.