Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें डिटेल्स
Post Office Monthly Income Scheme: आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आपको हर महीने गारंटीड रिटर्न मिल सकता है. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम सरकार समर्थित एक ऐसी योजना है जिसमें निवेश करके आपको हर महीने के एक निश्चित राशि मिलेगी.
इस स्कीम के तहत सरकार जुलाई से सितंबर की तिमाही में 7.4 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.
ऐसे में एक बार निवेश करने के बाद आपको लगातार पांच साल तक हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी. इस स्कीम के तहत सिंगल खाते में आप अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं.
अगर आप 5 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी की ब्याज दर पर हर महीने 3,084 रुपये का ब्याज मिल सकता है.
इस ब्याज को आप हर मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. इस खाते को आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं.