Rajasthan Tour: नवंबर की ठंड में राजस्थान की खूबसूरती का लें मजा, 8 दिन के पैकेज के लिए खर्च करने होंगे केवल इतने रुपये!
IRCTC Rajasthan Tour Package: सर्दियों में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी राजस्थान की सैर के लिए जाते हैं. अगर आप भी नवंबर 2023 में राजस्थान टूर का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे का आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है.
इस पैकेज में आपको राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, पुष्कर और जयपुर की सैर का मौका मिल रहा है. इस पैकेज की शुरुआत तमिलनाडु के शहर कोयंबटूर से होगी.
यह एक फ्लाइट पैकेज है जिसमें आपको फ्लाइट के जरिए कोयंबटूर से जोधपुर फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा. इसमें आपको जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और पुष्कर में एक-एक दिन रात में होटल में रुकने का मौका मिलेगा.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगा. सभी जगह यात्रा करने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलती है.
इसमें आपको आईआरसीटीसी टूर गाइड की सुविधा भी मिलेगी. पैकेज के लिए ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
अगर आप इस पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 66,575 रुपये, दो लोगों को 51,740 रुपये और तीन लोगों को 50,545 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको शुल्क देना होगा. यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रात का है.