Nepal Tour: IRCTC के साथ बनाएं नेपाल टूर का प्लान, सस्ते में मिल रहा काठमांडू से लेकर पोखरा घूमने का मौका
IRCTC Nepal Tour: अगर आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इसकी शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी.
आपको दिल्ली से काठमांडू जाने और आने दोनों तरफ के लिए एयर टिकट मिलेगी. टिकट आपको नेपाल एयरलाइंस की मिलेगी.
यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको तीन दिन काठमांडू और दो दिन पोखरा में ठहरने का मौका मिलेगा. पैकेज का लुत्फ 23 मई और 15 जून को उठाया जा सकता है.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर जैसी कई मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
नेपाल पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिल रही है. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 45,500 रुपये देना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 37,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.