IRCTC Tour: अयोध्या-काशी के करने हैं दर्शन तो आईआरसीटीसी पैकेज में कराएं बुकिंग, केवल इतने रुपये होंगे खर्च
IRCTC Kashi-Ayodhya Tour: इस पैकेज में आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए अयोध्या-काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा पैकेज में बुकिंग कर सकते हैं.
यह पूरा पैकेज 10 दिन और 9 रात का है. इसमें आपको अयोध्या से लेकर काशी, प्रयागराज और पुरी तक के कई प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज का नाम है Ayodhya - Kashi : Punya Kshetra Yatra टूर.
इस पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आप सिकंदराबाद-पुरी-कोणार्क-गया-वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज में बोर्डिंग और डी बोर्डिंग कर सकते हैं.
पैकेज में आपको 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर में सफर करने का मौका मिल रहा है. पूरे पैकेज में आपको जगह-जगह पर ठहरने का मौका भी मिल रहा है.
पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आपको ट्रेन में सिक्योरिटी भी मिलेगी.
इस पैकेज में आपको क्लास के हिसाब से 16,525 रुपये से लेकर 33,995 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.