India Top-5 CEO Salary: ये हैं भारत के टॉप-5 सैलरी पाने वाले आईटी सीईओ, कमाई जानकर उड़ जाएगा होश!
ये कंपनियां लाखों लोगों को रोजगार दे रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों के सीईओ कौन हैं और उनकी सैलरी कितनी है. यहां 5 सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ के बारे में जानकारी दी गई है.
सबसे आखिरी यानी 5वें नंबर पर आते हैं टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन हैं. ये सितंबर में टीसीएस से इस पद को छोड़ देंगे. 2022 के दौरान इन्हें 25.75 करोड़ का मुआवजा दिया गया. इनकी सालाना सैलरी में 26.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
चौथे नंबर पर आते हैं टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी सीपी गुरनानी, जिनकी सैलरी में पिछले साल 189 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और 63.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
इंफोसिस कंपनी के सीईओ सलिल पारिख को 2022 के दौरान 71.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया औ ये इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
विप्रो के सीईओ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. थिएरी डेलापोर्टे का सालाना पैकेज 79.8 करोड़ रुपये वित्त वर्ष 2022 के दौरान था.
सबसे ज्यादा 2022 के दौरान सैलरी पाने वाले सीईओ एचसीएल कंपनी के सी. विजयकुमार हैं. साल 2021 में इनकी सैलरी 123.13 करोड़ रुपये थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सालाना सैलरी चार्ज करते हैं.